Posts

Showing posts from May, 2020

Unemployment- A Big Problem

Image
बेरोजगारी एक समस्या- भारत जैसे विकासशील देश की सबसे बङी समस्या है बेरोजगारी।  जनसंख्या का एक बङा भाग मांग के अनुरूप कार्य उपलब्ध नहीं होने से इस समस्या से ग्रसित है, जिसके परिणामस्वरूप अपराधों में वृद्धि, धरने प्रदर्शन, सार्वजनिक सम्पत्ति में तोङ फोङ, असमाजिक कार्यों में बेतहाशा वृद्धि आदि जो हमारे विकासशील देश के विकास में बङी बाधा है। निराकरण के प्रयास- हमारे देश में बेरोजगारी निवारण के लिए समय-समय पर  सरकारों द्वारा प्रयास हुए हैं तथा वर्तमान में भी जारी है, जो ऊँट के मुँह में जीरा साबित हुई है और हो रही है, जिससे तत्समय की सरकारों के विरुद्ध प्रदर्शन होते रहे हैं।  निराकरण के प्रभावी उपाय- हमारे देश में एक तबका तत्वज्ञान के अभाव में रोजगार के बङे संसाधनों पर कब्जा किए हुए है जिससे अमीरी-गरीबी की खाई बहुत चौङी हो चूकी है जिसे वर्तमान प्रयासों से पाटना नामुमकिन है। बेरोजगारी से निजात पाने के लिए सर्वप्रथम जगतगुरू तत्वदर्शी संत रामपालजी महाराज द्वारा प्रदत्त तत्वज्ञान को अनिवार्य रूप से शैक्षणिक व्यवस्था का हिस्सा बनाना चाहिए, जिससे परिचित होकर व्यक्...